
शहीदों के परिजनों के सेवार्थ समर्पित है डॉ अतुल की ‘जीवन तरंगिणी’
लखनऊ: सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण के जीवन पर आधारित पुस्तक “जीवन तरंगिणी” अब पाठकों के लिए मार्केट में उपलब्ध हो गया है। इस पुस्तक की खास बात ये है कि इससे होना वाली सम्पूर्ण आय सेना के शहीदों के परिजनों के लिए समर्पित होगा।
विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय समुह सदा ही देश के वीर सैनिकों का सम्मान करता आया है। और इसी कड़ी में संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने अपने जीवन पर आधारित पुस्तक “जीवन तरंगिणी” का लोकार्पण किया है। इस पुस्तक के माध्यम से डॉ अतुल कृष्ण ने अपनी आत्मकथा को लोगों के सामने बेहतर ढंग से रखा है। और अपने जीवन हुए उतार चढ़ाव को बहुत अच्छे से वर्णन किया है। यह पुस्तक अब पाठकों के लिए मार्केट में उपलब्ध हो गया है।
यह भी पढ़ें…
ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई ट्रेन, हादसे का शिकार होते होते बची
पुस्तक से होने वाली आय शहीदो के परिवार को समर्पित
इतना ही नहीं इस पुस्तक की सबसे खास बात यह है कि डॉ अतुल ने इस पुस्तक बिक्री से होने वाली सम्पूर्ण आय सेना के अमर शहीदों के परिजनों के सेवार्थ समर्पित कर दिया है। डॉ. अतुल कृष्ण ने इस पुस्तक को शहीदों को समर्पित करते हुए कहा कि इस पुस्तक की बिक्री से प्राप्त समस्त धनराशि को शहीद उपवन कल्ब को दे दिया जाएगा। जिससे कि यह देश के शहीदों के लिए अपने कार्यों को आगे विस्तार दे सके।
आपको बात दे कि अभी इस पुस्तक का भाग एक पाठकों के लिए उपलब्ध हुआ है, भाग दो भी पाठकों के लिए जल्दी ही आने की सम्भावना है।
यह भी पढ़ें…