
मंगेश के बाद एक और आरोपी का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूट कांड में था दोषी
UP News: सुल्तानपुर डकैती में एक और आरोपी को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस बार मारे गए अपराधी का नाम अनुज प्रताप सिंह था। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था।
उत्तर प्रदेश (UP News) के सुल्तानपुर में भरत सोनी जी ज्वैलर्स के (Sultanpur robbery case) यहां पड़ी डकैती के मामले में एक और आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह एनकाउंटर भोर में 4 बजे उन्नाव में हुआ है। मृतक बदमाश की शिनाख्त अमेठी जिले के जनापुर निवासी अनुज प्रताप सिंह के तौर पर हुई है. उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना के बेथर में सोमवार तड़के यूपी STF की लखनऊ यूनिट और स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में डकैत अनुज प्रताप सिंह के सिर में गोली लगी. उसे जिला अस्पताल ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मारे गए बदमाश के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था.
जवाबी फायरिंग में हुआ ढेर
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के एसटीएफ और उन्नाव पुलिस को पता चला कि अनुज, कुलुहागढ़ा क्षेत्र में छिपा हुआ है। वह अचलगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है। पुलिस टीम ने कुलुहागढ़ा में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अनुज ने अपनी बाइक से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण के लिए सतर्क किया तो जवाब में उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। गोली अनुज के सिर में लगी और वह वहीं पर ढेर हो गया। अनुज को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
28 अगस्त को दिनदहाड़े सुल्तानपुर (Sultanpur) में भरत जी ज्वैलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती मामले में 14 आरोपियों की शिनाख्त हुई है जबकि एक अज्ञात है. इस मामले में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार ही चुके हैं जबकि दो आरोपी एनकाउंटर में मारे गए