
लखनऊ में HDFC महिला अधिकारी की ऑफिस में मौत, वर्क प्रेशर ने ली एक और जान…
Lucknow News: लखनऊ में एक महिला बैंक अधिकारी की दफ्तर में अचानक काम करते-करते तबीयत बिगड़ गई जिस से वो अचेत हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के विभूति खंड थाना क्षेत्र को एचडीएफ़सी बैंक में काम करने वाली इस महिला अधिकारी का नाम सदब फ़ातिमा था। ये लखनऊ के वजीर गंज की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी लंच कर रही थीं और वह गिर पड़ीं। जिस तरीके से मौत हुई उसको देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला अधिकारी को हार्ट अटैक आया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने महिला अधिकारी की मौत को काम के दबाव और तनाव जैसे संवेदनशील विषय से भी जोड़कर देखा है।
वजीरगंज जीवन बेग लेन निवासी सदफ फातिमा एचडीएफसी बैंक में एडिशनल डेप्युटी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थी। मंगलवार सुबह वह रोज की तरह विभूतिखंड शाखा स्थित कार्यालय आई थी। दोपहर में वह अपने केबिन में थी। इस बीच काम करते-करते सदफ फातिमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कुछ ही देर में वह अचेत हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें आनन- फानन में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अविवाहित थी। परिवार में पिता इसरत अली नकवी हैं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का कारोबार घट गया है. व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं. ऐसी मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही लोगों को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी. इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और विभागों को ‘तत्काल सुधार’ के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए.”