शेखर सुमन ने लखनऊ हाईवे के गड्ढों पर कसा तंज, बोले- जिंदा पहुंचूंगा या नहीं…

Lucknow: अभिनेता शेखर सुमन को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीधे कानपुर एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन इंडिगो फ्लाइट छूटने की वजह से उन्हें लखनऊ उतरना पड़ा था। इसी दौरान हाईवे पर गड्ढे, ट्रैफिक व्यवस्था की शिकायत की।

उत्तर प्रदेश में आए दिन सड़कों पर गड्ढे होने के मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश की सड़कों को गढ्ढामुक्त करने की डेडलाइन जारी कर दी है। इसी बीच कानपुर पहुंचे अभिनेता शेखर सुमन ने खस्ताहाल सड़क पर अपना दुख बयां कर दिया है। दरअलस, अभिनेता शेखर सुमन एक कार्यक्रम के बाद कानपुर से लखनऊ (Lucknow) जा रहे थे। शेखर सुमन ने कहा कि इसी सड़क से वापस लौटना है, अब पता नहीं जिंदा बचूंगा या नहीं। इस दौरान अभिनेता ने इंडिगो से सफर ना करने की अपील की है।

हाईवे के गड्ढों को बताया खतरनाक

दरअसल जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिकरत करने लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर तक का रास्ता बाय रोड तय किया था। लेकिन इस दौरान लखनऊ से कानपुर जाने वाली सड़क पर गढ्ढा ही गढ्ढा होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शेखर सुमन ने चुटीले अंदाज में अपने इस दर्द को बयां करते हुए कहा कि जब आप लखनऊ से कानपुर तक सड़क से यात्रा करते हैं, तब आप अपनी जिंदगी में किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डर इस बात से सता रहा है कि वापस इसी सड़क से लखनऊ जाना है। पता नहीं मैं जिंदा बचूंगा या नहीं। कानपुर में जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में शेखर आए थे।

शेखर सुमन ने कार्यक्रम में आए लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर आपको कानपुर आना है तो कभी इंडिगो से सफर ना करे। उन्होंने कहा कि आप बगल में बैठे रह जाते हैं और फाइनल कॉल है कहकर दरवाजा बंद कर लेते हैं। हवाई जहाज उड़ जाता है और वही बैठे रह जाते हैं। इस वजह से बड़ी कठिनाई हुई है। शेखर सुमन ने कहा कि मैं इंडिगो से जा रहा हूं। बड़ा खतरनाक एयरलाइन्स है। आप बैठे रहेंगे और हवाई जहाज उड़ जाएगा। फिर आपसे दुबारा पैसे वसूल करेगा।

Back to top button