गाय को मिला ‘राज्य माता’ का दर्जा… चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार ने एक ऐतिहासिक और बड़ा फैसला लिया है। राज्य की कैबिनेट बैठक में यह घोषणा की गई कि देशी गायों को अब ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया है। यह फैसला राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इसकी घोषणा करते हुए सरकार ने कहा कि स्वदेशी गाय को भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से ही महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। इसका महत्व न केवल धार्मिक है, बल्कि चिकित्सा और कृषि में भी इसके कई फायदे देखने को मिले हैं।गाय का दूध अपने उच्च पोषण मूल्य के कारण मानव आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

गाय किसानों के लिए वरदान
कैबिनेट के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देसी गाय हमारे किसानों के लिए एक वरदान है, इसलिए हमने इन्हें यह दर्जा (राज्य माता) देने का निर्णय लिया है. हमने देसी गोमाता के परि पोषण और चारे के लिए मदद करने का निर्णय लिया है.

गायों के संरक्षण पर जताई चिंता
महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2019 की 20वीं पशुगणना में देशी गायों की संख्या में गिरावट देखी गई है। 19वीं पशुगणना की तुलना में यह संख्या 20.69 प्रतिशत कम होकर 46,13,632 हो गई है। यह गिरावट राज्य में देशी गायों की संख्या और उनकी देखभाल में कमी को दर्शाती है। सरकार का यह फैसला देशी गायों की संख्या को बढ़ाने और उनके रखरखाव को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है।

गौशालाओं को मिलेगी सब्सिडी
मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कैबिनेट की बैठक में आज देसी गायों के पालन के लिए 50 रुपए प्रतिदिन की सब्सिडी योजना लागू करने का फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. चूंकि गौशालाएं अपनी कम आय के कारण इसे वहन नहीं कर सकती थीं, इसलिए उन्हें मजबूत करने का निर्णय लिया गया.

दरअसल, सनातन धर्म में गाय को माता माना जाता है. साथ ही इस धर्म में गाय की पूजा की जाती है. हिंदू मान्यताओं को मुताबिक गाय में देवी-देवताओं का निवास होता है. वहीं पिछले कुछ समय से कई हिंदू संगठनों की तरफ से गाय को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग लगातार की जा रही थी. वहीं अब सरकार ने उनकी बात मानते हुए महाराष्ट्र में गाय को राज्यमाता का दर्जा देने का ऐलान कर दिया है.

Back to top button