Bangalore Stampede पर बोले प्रियांक खड़गे, सरकार ने स्वीकार की अपनी जिम्मेदारी

Priyank Kharge on Bangalore Stampede : कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विजय परेड के दौरान मची भगदड़ पर कहा कि यह किसी पर आरोप लगाने का समय नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “दोष मढ़ने का सवाल ही नहीं उठता। हम एक जिम्मेदार सरकार हैं। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सभी ने जिम्मेदारी ली है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जिसे बेहतर योजना से संभाला जा सकता था।”

उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है और सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। खड़गे ने कहा, “लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन सब कुछ बहुत जल्दी हुआ। ढाई से तीन लाख लोग सड़कों पर आ गए, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी। तैयारी के लिए समय की कमी भी एक बड़ा कारण रहा। जीत की घोषणा रात को हुई और 16 से 24 घंटे से भी कम समय में लोग पहुंच गए।”

यह भी पढ़ें…

Jammu Kashmir में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने 32 जगहों पर की छापेमारी

प्रियांक खड़गे ने स्वीकार किया कि सरकार, केएससीए और प्रशंसकों सहित सभी इसको लेकर बेहतर सामंजस्य स्थापित कर सकते थे।

उन्होंने कहा, “हमने इस तरह के भीड़ की उम्मीद नहीं की थी। मुझे यकीन नहीं है कि टीम प्रबंधन, क्रिकेट संघ या बीसीसीआई ने गृह विभाग से उचित परामर्श किया था या नहीं। हमने जिम्मेदारी ली है और सभी इसको लेकर बेहतर कर सकते थे।”

खड़गे ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात की और इस मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट आयोग गठित किया गया है। आयोग पुलिस, केएससीए और अन्य से पूछताछ करेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि ऐसा क्यों हुआ। उन्होंने कहा, “हम जिम्मेदारी ले रहे हैं और सुधारात्मक कदम उठा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।”

यह भी पढ़ें…

Chinnaswamy Stadium भगदड़ की जांच के लिये जांच अधिकारी नियुक्त

खड़गे ने विपक्ष, खासकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा ने सोशल मीडिया पर विजय परेड और खुली बस यात्रा का सुझाव दिया था, लेकिन गृह मंत्री ने समय की कमी बताई। अब भाजपा ने अपना ट्वीट हटा लिया और सरकार पर हमला कर रही है। एक तरफ वे बड़े जश्न की बात करते हैं, दूसरी तरफ कहते हैं कि इसे बेहतर तरीके से संभाला जाना चाहिए था। हर चीज का राजनीतिकरण ठीक नहीं।”

उन्होंने कहा, “यूपी, बिहार और गुजरात में घटनाओं पर किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन हम एक जिम्मेदार सरकार हैं। हम दोष नहीं मढ़ रहे। हम सब मिलकर व्यवस्था को और बेहतर कर सकते थे।”

यह भी पढ़ें…

Sikkim में भीषण भूस्खलन से बाहरी संपर्क से टूटे कई इलाके… सेना का राहत मिशन जारी

Back to top button