
मिर्जापुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर और ट्रक टक्कर में 10 की मौत
Mirzapur Road Accident: यूपी के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। देर रात हुए ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है।
Mirzapur Road Accident: यूपी के मिर्जापुर में गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। हादसा रात 1 बजे प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर कछवां के पास हुआ।
10 लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर कुल 13 लोग सवार थे। सभी मजदूर औराई के तिवरी गांव से ढलाई का काम कर वाराणसी में अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद नाराज लोगों को प्रशासन ने शांत कराया और देर रात हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया जा सका।
पुलिस ने बताया कि भदोही से बनारस जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आए बस ने टक्कर मार दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इससे पहले ग्रामीण बचाव कार्य शुरू कर चुके थे। घायलों और मृतकों को हाॅस्पिटल भेजा गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।