पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी से करोड़ों का फ्रॉड, गाजियाबाद के बिज़नेसमैन पर आरोप…
Former Minister daughter Fraud case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की बेटी ने एक लोहा कारोबारी के खिलाफ फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया है. आरोप लगाया कि उन्होंने कारोबारी से मकान खरीदा था. लेकिन 3.5 करोड़ रुपये लेकर भी कारोबारी ने मकान की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं करवाई.
बीजेपी से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के पूर्व सांसद सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह की बेटी योजना सिंह ने कारोबारी आनंद प्रकाश (लोहा कारोबारी) के खिलाफ करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। 2014 में राजनगर सेक्टर-2 स्थित एक मकान का एक कारोबारी से 5.5 करोड़ रुपये में सौदा हुआ था।
कुछ दिन पहले ही वीके सिंह ने आनंद प्रकाश और एक मीडियाकर्मी पर गलत तथ्यों के आधार पर खबर चलाने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने बतया- वीके सिंह की बेटी योगजा सिंह ने लोहा कारोबारी आनंद प्रकाश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि लोहा कारोबारी ने मकान बेचने के नाम पर पूर्व मंत्री की पुत्री से साढ़े तीन करोड़ रुपए हड़प लिए. थाना कविनगर पुलिस ने बुधवार को इस केस में FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मकान का सौदा 2014 में हुआ था
पूर्व सांसद की बेटी योगजा सिंह के मुताबिक- 14 जून 2014 को उनका सौदा राजनगर स्ठित मकान को लेकर आनंद प्रकाश से साढ़े पांच करोड़ रुपए में हुआ. 10 लाख रुपए बतौर बयाना दिए गए थे. 15 जुलाई 2014 को फिर उन्हें इस मकान पर कब्जा मिल गया. योजना ने कहा कि इस मकान पर मुझे लोन कराना था. इसलिए मैंने साढ़े 33 लाख रुपए आनंद प्रकाश के खाते में ट्रांसफर किए. मैं उनसे मकान के कागजात मांगती रही, लेकिन नहीं मिले. कागज देने की एवज में मुझसे और रुपए मांगे जाते रहे. इसलिए साल-2018 में एक करोड़ रुपए, 15 नवंबर 2019 को एक करोड़ रुपए और 12 अक्टूबर 2023 को एक करोड़ रुपए मैंने दे दिए. इस तरह कुल राशि 3 करोड़ 48 लाख रुपए आनंद प्रकाश पर पहुंच गई.
फर्जी रसीद बनाने का आरोप
अगस्त में आनंद प्रकाश की ओर से गलत तथ्यों के आधार पर नोटिस भेजा गया था, जिसका जवाब उन्होंने अपने वकील के माध्यम से भेजा था। योजना सिंह का आरोप (Former Union Minister daughter Fraud) है कि उन्हें दिये गये पैसे हड़पने की योजना है। आरोप है कि फर्जी रसीद बनाकर एडीएम कोर्ट में बेदखली का मुकदमा दायर किया गया। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कविनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। राजनगर में मकान के लेनदेन को लेकर मुकदमा चल रहा है। जल्द ही जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कब्जा करने का आरोप
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह की बेटी ने आरोप लगाया- 21 अक्टूबर 2023 को मेरा दो करोड़ रुपए का लोन बैंक से स्वीकृत हो गया. इसके बाद मैंने आनंद प्रकाश से मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा. मेरे बार-बार कहने के बावजूद दूसरे पक्ष ने मकान का बैनामा नहीं कराया. उनकी मंशा मुझे इस मकान से बेदखल करके अपना कब्जा करने की थी. अब मुझे पता चला है कि आनंद प्रकाश से पहले से ही इस मकान पर लोन लिया हुआ है.