Lucknow Crime: चिनहट गैंगरेप मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग से किया था दुष्कर्म
Lucknow Crime: लखनऊ में गैंगरेप मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई पीड़िता के बयान के आधार पर की है।
लखनऊ (Lucknow Crime) के चिनहट इलाके में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान के आधार पर आरोपी विशाल गुप्ता और पवन विश्वकर्मा की गिरफ्तारी हुई है। बताया गया कि दोनों उसके परिचित हैं। युवती के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान के आधार पर आरोपी विशाल गुप्ता और पवन विश्वकर्मा की गिरफ्तारी हुई है। यह दोनों पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं।
बता दे कि, सोमवार की सुबह पीड़िता सुबह 4 बजे शौच जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजनों को लड़की घर से कुछ दूर झाड़ियों में पड़ी मिली थी।
फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ज्ञात हो कि मामला सुर्खियों में आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी पीड़िता से मुलाकात की थी। पुलिस पीड़िता के बयान और सर्विलांस आदि के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।