बांग्लादेश में आर्थिक तंगी से भारत के एक्सपोर्ट में जबदस्त फायदा…

Bangladesh Trade Crisis: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बांग्लादेश का काफी नाम था, यहां बने कपड़े भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट किए जाते थे. लेकिन अब बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद काफी नुकसान हो रहा है और भारत को फायदा हो रहा है.

आपने सुना होगा किसी की लड़ाई में दूसरे को फायदा हो जाता है. कुछ ऐसा ही बांग्लादेश के साथ भी हुआ है. बांग्लादेश के हालात इस समय काफी खराब हैं, शेख हसीना के देश छोड़ने और तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के कई बिजनेस पर असर पड़ रहा है. कई कारोबार लगभग ठप हो गए हैं. लेकिन बांग्लादेश का संकट भारत के लिए मुनाफा साबित हो रहा है. वहीं, अब भारत की दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और धाक जमेगी. आइए जानते हैं कैसे…

बता दें कि बांग्लादेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक थी, यहां बने कपड़े भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट किए जाते थे. लेकिन अब बांग्लादेश का हाल काफी ख़राब हो चूका है और भारत को फायदा हो रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बांग्लादेश संकट के बाद भारतीय कपड़ा व्यापार ने रफ्तार पकड़ी है और इसने 6 महीने में 60 हजार करोड़ का बिज़नेस कर डाला. बांग्लादेश में संकट बढ़ने से दुनियाभर के कपड़ों के खरीददार भारत की तरफ रुख कर रहे हैं, जिससे भारत का इम्पोर्ट बढ़ गया है.

भारत के इंटरनेशनल बिज़नेस में फायदा

पड़ोसी देश बांग्लादेश के संकट का सीधा फायदा भारत को हो रहा है. बीते 6 महीने की बात करें तो कपड़ा इंडस्ट्री से भारत को मोटा फायदा हुआ है. बांग्लादेश में बढ़ते संकट के चलते दुनियाभर के कारोबारी भारत में अपने ऑर्डर बढ़ा रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, ऐसे में भारत इसका फायदा उठा सकता है और अपनी एक्सपोर्ट कैपेसिटी को भी बढ़ा सकता है. वहीं बांग्लादेश में जिन भारतीयों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगी हैं, वो भी अपना बिजनेस भारत में शिफ्ट कर सकते है. इससे न सिर्फ भारत की कमाई बढ़ेगी बल्कि देश में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. आने वाले समय में भारत को और फायदा होने की उम्मीद है.

भारत का बढ़ा कद

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ग्लोबल अनसर्टेनिटीज के बावजूद देश का कपड़ा एक्सपोर्ट चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-सितंबर के दौरान 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7.5 अरब डॉलर यानी 60 हजार करोड़ रुपये हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में भी रेडीमेड कपड़ों का निर्यात 17.3 फीसदी बढ़कर 1.11 अरब डॉलर पहुंच गया है.

फैला है टेक्सटाइल कारोबार

बांग्लादेश का कपड़ा कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है लेकिन आर्थिक तंगी के बीच इसे अपने कपडा कारोबार से मोटा नुकसान भी हो रहा है. बीते आंकड़ों पर नजर डालें तो बांग्लादेश से हर महीने 3.5 से 3.8 अरब डॉलर का कपडा एक्सपोर्ट होता था. यूरोपियन संघ से लेकर यूके तक बांग्लादेश से कपडे एक्सपोर्ट होते थे. लेकिन अब लगभग सभी देश भारत से संपर्क में है और साथ में व्यापार करने के इच्छुक लग रहे है.

बढ़ जाएगा भारत का कारोबार…
बांग्लादेश में संकट के बाद वहां का कपड़ा उद्योग तमिलनाडु के तिरुपुर जैसे शहर में शिफ्ट हो सकता है। बता दें कि तिरुपुर में देश की कई कपड़ा इंडस्ट्री हैं। यहां लाखों लोग काम करते हैं। जानकारों के मुताबिक बांग्लादेश से जितना कपड़ा एक्सपोर्ट होता है, अगर उसका 10 से 11 फीसदी हिस्सा तिरुपुर जैसे शहरों की तरफ मुड़ जाए तो भारत के टेक्सटाइल बिजनेस में हर महीने 300 से 400 मिलियन डॉलर (करीब 2515 से 3354 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हो जाएगी। जानकारों का मानना है कि बांग्लादेश संकट के बाद तिरुपुर की कपड़ा इंडस्ट्री को पहले के मुकाबले ज्यादा ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे।

Back to top button