iPhone 16 हुआ बैन…इस देश में गैरकानूनी होगी इसकी बिक्री और इस्तेमाल

iPhone 16 Ban In Indonesia: इंडोनेशिया ने हाल ही में Apple के iPhone 16 को देश में बेचे जाने या संचालित होने से प्रतिबंधित कर दिया है. इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री आगुस गुमीवांग कार्तासस्मिता ने इस संबंध में घोषणा की, जिसमें उन्होंने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि वे विदेशों से यह डिवाइस न खरीदें. मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई iPhone 16 इंडोनेशिया में काम करता है, तो वह “अवैध” है और ऐसे मामलों की सूचना सरकार को दी जाए.

उद्योग मंत्री कार्तसासमिता ने कहा, “अगर iPhone 16 इंडोनेशिया में संचालित हो रहा है, तो इसका मतलब है कि मैं कह सकता हूं, यह उपकरण अवैध है. कृपया इसकी रिपोर्ट हमें करें.” उन्होंने यह भी बताया कि डिवाइस के लिए कोई इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) प्रमाणन जारी नहीं किया गया है.

iPhone 16 पर क्यों लगी पाबन्दी?
इंडोनेशिया ने आईफोन 16 पर इसलिए बैन लगा दिया है क्योंकि ऐप्पल ने इंडोनेशिया में जितना पैसा लगाने का वादा किया था, वह पूरा नहीं किया है. ऐप्पल ने 1.71 ट्रिलियन रुपये में से सिर्फ 1.48 ट्रिलियन रुपये का ही निवेश किया है, जिससे 230 बिलियन रुपये का अंतर रह गया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि जब तक ऐप्पल अपना वादा पूरा नहीं करता, तब तक इंडोनेशिया में आईफोन 16 को बेचने या इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

TKDN सर्टिफिकेशन लेना जरूरी
कुछ दिन पहले, मंत्री ने बताया था कि ‘ऐप्पल का नया फोन, आईफोन 16, अभी इंडोनेशिया में नहीं बिक सकता. क्योंकि ऐप्पल को इंडोनेशिया में और पैसा लगाना है, और जब तक वो ऐसा नहीं करते, तब तक आईफोन 16 को बेचने की अनुमति नहीं मिलेगी.’ इंडोनेशिया में कोई भी कंपनी अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए टीकेडीएन सर्टिफिकेशन लेना जरूरी है. इस सर्टिफिकेशन के लिए कंपनी को अपने उत्पाद में कम से कम 40% हिस्से इंडोनेशिया में ही बनाने होंगे. यह सर्टिफिकेशन ऐप्पल के वादे से जुड़ा है. ऐप्पल ने कहा था कि वह इंडोनेशिया में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खोलेगा, जिन्हें ऐप्पल अकादमी कहा जाता है.

इस महीने की शुरुआत में, ऐप्पल के सीईओ टिम कुक इंडोनेशिया गए थे और वहां के राष्ट्रपति से मिले थे. उन्होंने बात की थी कि ऐप्पल इंडोनेशिया में फोन बनाने के लिए फैक्ट्री लगा सकता है या नहीं. लेकिन अब पता चला है कि ऐप्पल का नया फोन, आईफोन 16, इंडोनेशिया में नहीं बिक रहा है. इसके अलावा, ऐप्पल के दूसरे नए प्रोडक्ट जैसे आईफोन 16 प्रो और ऐप्पल वॉच सीरीज 10 भी इंडोनेशिया में नहीं मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें…

Back to top button