UP: बैंक का 25 करोड़ डकारकर बनवा डाला आलीशान होटल; मैनेजर के फर्जीवाड़े की कहानी…
Bank fraud Case: यूपी के इटावा जिले के सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ के गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन ने 25 करोड़ गबन के मुख्य आरोपी के होटल पर कुर्की की कार्रवाई की है.
इटावा जिले के सहकारी बैंक से हुए पच्चीस करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने दस करोड़ की संपत्ति के होटल की कुर्की की है. बैंक से गबन के आरोप में पुलिस अब तक 13 लोगों को जेल भेज चुकी है. वहीं, कई अन्य आरोपियों के भी जेल जाने की संभावनाएं जताई जा रही है. 25 करोड़ के गबन के आरोप में बैंक के छह अधिकारियों सहित जिले के कई व्यवसायी जेल में बंद है.
जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ रुपये गबन के मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी (वरिष्ठ शाखा प्रबंधक) के 10 करोड़ के होटल को प्रशासन ने कुर्क करने की कार्रवाई की है. कुर्की की इस कार्यवाही के बाद अब इस होटल को खरीदा और बेचा नहीं जा सकता है. इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 25 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले के मुख्य आरोपी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी के होटल की कुर्की की गई है.
मुख्य आरोपी की गिरफ्तार
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशन पर इस होटल को कुर्क किया गया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इटावा ने 30 सितंबर को होटल कुर्क करने का आदेश दिया था. पुलिस ने सहकारी बैंक से 25 करोड़ के गबन के मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी को राजस्थान के भरतपुर स्थित राज गेस्ट पैलेस से 25 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
होटल रॉयल गैलेक्सी की कुर्की
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशों के क्रम में नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा और पुलिस जांच अधिकारी भोला प्रसाद रस्तोगी की देखरेख में सिविल लाइन इलाके में बने रॉयल गैलेक्सी होटल को कुर्क कर लिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की से संबंधित एक पोस्टर भी होटल के मुख्य गेट पर चस्पा कर दिया गया है. चस्पा किए गए पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि जिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ के घोटाले की रकम से इस होटल का निर्माण हुआ है.