पाकिस्तानी क्रिकेटर की बदतमीजी, चैंपियंस ट्रॉफी Schedule से नाराज होकर BCCI को दी गालियां…

Champions Trophy Controversy: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इससे पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड भड़का हुआ है और उसने टूर्नामेंट से भी बाहर होने की बात की है. वहीं एक पाकिस्तानी क्रिकेटर द्वारा बदतमीजी का मामला सामने आया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. जैसे ही बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को लेकर अपना फैसला सुनाया है, क्रिकेट की दुनिया में बवाल मचा हुआ है. भारत के फैसले पर पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा है. यही नहीं इस खबर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने तो सारी हदें पार कर दी और BCCI के साथ गाली गलौच पर उतर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्द भी लिख डाले…

क्रिकेटर तनवीर अहमद के बिगड़े बोल?

पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से आग बबूला हुए हैं और बेतुके बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा कि ‘बीसीसीआई ये चूड़ियां अपने दोनों हाथों में पहन लो.’ वह इतना तक ही नहीं रुके उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए झूठा, घटिया, गंदा, बदमाश और दोगला जैसे आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. तनवीर ने आगे कहा कि बीसीसीआई पर विश्वास करने से अच्छा है कि किसी गधे पर विश्वास पर कर लें वो भी धोखा नहीं देगा. उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से भारतीय मीडिया को ना बुलाने की अपील भी कर डाली.

आईसीसी की बातचीत जारी

पाकिस्तानी बोर्ड ने बीसीसीआई के फैसले के बाद भारत से किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने और मेजबानी छीने जाने पर चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 12 नवंबर को आईसीसी को एक ईमेल किया, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से टीम इंडिया को नहीं भेजने की पुख्ता वजहों बताए जाने की मांग की है. वहीं आईसीसी लगातार सभी टीमों से बातचीत कर रही है और टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर चर्चा जारी है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि आईसीसी ने बैकअप के तहत साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई है.

तनवीर-भज्जी में पहले भी विवाद

तनवीर अहमद की एक प्रतिक्रिया हरभजन के सुरक्षा चिंताओं वाले बयान के बाद आई थी। सोशल मीडिया पर तनवीर ने हरभजन की आलोचना की थी, क्योंकि वह भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के खिलाफ़ हैं और अभी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। एक टीवी शो के दौरान हरभजन सिंह और तनवीर अहमद के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।

Back to top button