बीच सड़क पर चल रहे थे लात-घूंसे, तभी आ गई एंबुलेंस; फिर जो हुआ…

Kerala Ambulance Viral Video: केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चल रहे थे। झगड़े के बीच भीड़ में एक एंबुलेंस पहुंच जाती है। उसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था।

Kerala Ambulance Viral Video: केरल गजब है! यहां सड़क पर झगड़ा भी होता है तो सिविक सेंस का पूरा ध्यान रखा जाता है. शनिवार को, कालीकट जिले में बीच सड़क पर कुछ लोग भिड़ गए. नौबत हाथापाई से लेकर पटका-पटकी तक आ गई. तभी वहां एंबुलेंस का सायरन गूंज उठा. एंबुलेंस करीब आते ही दोनों पक्षों ने झगड़ा रोक दिया और एंबुलेंस को रास्ता देने लगे. एंबुलेंस के वहां से जाते ही हाथापाई फिर शुरू हो गई. पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.

क्या था पूरा मामला

केरल के कालीकट में स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक चुनाव हो रहे थे। यहां किसी मामले को लेकर कांग्रेस के दो गुटों में टकराव हो गया। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बगावत करके अलग गुट बनाया है। इन्हें सीपीआई-एम का सपोर्ट भी था। चुनाव में बागी गुट की जीत हुई और उन्हें बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स पर कंट्रोल मिल गया। इस बोर्ड पर कांग्रेस का 61 साल से कब्जा था। ऐसे में कांग्रेस और बागी गुट में लड़ाई हो गई।

सोशल मीडिया पर यूजर्स लोगों के सिविक सेंस की तो तारीफ कर रहे हैं, लेकिन केरल की एक और घटना भी चर्चा में है. एक वीडियो में एक कार को एंबुलेंस का रास्ता रोकते हुए देखा जा सकता है. एंबुलेंस का ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजाकर पास मांगता है लेकिन कार वाला रास्ता नहीं देता. केरल पुलिस ने कार के मालिक पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Back to top button