स्वास्थ्य कर्मी की मौत पर बवाल, लखनऊ CMO ने रद्द किया अस्‍पताल का लाइसेंस…

Lucknow News: लखीमपुर की रहने वाली आशा कार्यकर्त्री पूनम मौर्य (32) की मौत के मामले में लखनऊ के नवनियुक्त सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है।

Hospital license cancelled: राजधानी लखनऊ के केडी अस्पताल में एक आशा कार्यकर्त्री पूनम मौर्य की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जसकी वजह से अस्पताल का संचालक गेट पर ताला लगाकर फरार हो चुका है। नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि संचालक को दो बार नोटिस दिया गया पर्र कोई जवाब नहीं दिया गया है। CMO ने लाइसेंस निरस्त कर दिया है। सीएमओ का दावा है कि कई निजी अस्पतालों को नोटिस दिया गया है। यदि उनमें से मरीजों और स्टाफ से जुड़े दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो आगे और अस्पतालों के पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल संचालक पर एफआईआर की तैयारी है।

क्या था मामला?

खदरा स्थित केडी अस्पताल में लखीमपुर खीरी की आशा कार्यकर्त्री पूनम मौर्य की मौत हो गई थी। पति सुरेंद्र ने सीएमओ और स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी। जांच में पता चला था कि केजीएमयू के ईएनटी विभाग के रेजिडेंट डॉ. रमेश कुमार ने इलाज किया, जिससे पूनम की मौत हुई।

डिप्टी सीएम के संज्ञान लेने पर आरोपी डॉ. रमेश को निष्कासित कर दिया गया था व ट्रॉमा के पांच नॉन पीजी रेजिडेंट की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

Back to top button