एंटीबायोटिक का ज्यादा यूज है जानलेवा, सेहत को पहुंचा रहा नुकसान
Health Tips: आज कल मौसम के परिवर्तन के साथ ही, मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है. इस समय, लोग अक्सर बिना सोचे-समझे खांसी, बुखार, और वायरल बीमारियों के लिए अनावश्यक एंटीबायोटिक दवा लेने की गलती करते हैं. हालांकि, कभी-कभी एंटीबायोटिक का अधिक सेवन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
Antibiotics overuse dangerous: दुनियाभर एंटीबायोटिक दवाओं का यूज काफी बढ़ गया है. भारत में भी इन दवाओं की खपत में इजाफा हो रहा है. खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं में लोग बिना डॉक्टरों की सलाह के एंटीबायोटिक खा लेते हैं, लेकिन ये जानलेवा भी बन सकता है. ऐसे कैसे होता है आईये जाने इस आर्टिकल में…
एंटीबायोटिक का बढ़ता यूज देश के लिए चिंता का एक बड़ा कारण बन गया है. बीते कुछ सालों में भारत में इन दवाओं का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. अधिक इस्तेमाल से सेहत को भी काफी नुकसान हो रहा है. एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा यूज से शरीर में मौजूद बैक्टीरिया के खिलाफ रजिस्टेंस पैदा हो रहा है. इस वजह से दवाओं का बीमारी पर असर नहीं हो रहा है और मरीजों के इलाज में समस्या हो रही है. एंटीबायोटिक का इस्तेमाल सेहत के लिए कितना खतरनाक है और ये कैसे जानलेवा बन रहा है.
इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंस (IHBAS) की प्रोफेसर डॉ संगीता शर्मा के एक इंटरव्यू के अनुसार कोविड के दौरान और उसके बाद से ही एंटीबायोटिक दवाओं का यूज काफी बढ़ गया है. सेकेंड्री इंफेक्शन की वजह से इनका यूज काफी बढ़ गया. चूंकि कई एंटीबायोटिक ओवर द काउंटर मौजूद हैं तो लोग डॉक्टर की सलाह के बिना ही इनको मेडिकल से खरीद कर खा लेते हैं. एंटीबायोटिक दवाओं का ओवर यूज और मिसयूज दोनों ही हो रहा है. इसकी वजह से शरीर पर दवाओं का असर तो हो ही नहीं रहा बल्कि, अच्छे बैक्टीरिया भी मर रहे हैं. इस कारण खराब बैक्टीरिया शरीर में फैल रहे हैं और अच्छे वालों को हटा दे रहे हैं. यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है.
एंटीबायोटिक पंहुचा रही नुकसान?
रिपोर्ट्स के अनुसार एंटीबायोटिक दवाओं का ज्यादा यूज हो रहा है. कुछ लोग तो बिना डॉक्टरों की सलाह के इनको ले रहे हैं और ओवर यूज हो रहा है. ज्यादा एंटीबायोटिक खाने के कारण शरीर में मौजूद बैक्टीरिया इन दवाओं के खिलाफ खुद को मजबूत बना लेते हैं. बैक्टीरिया में इन दवाओं के खिलाफ रजिस्टेंस पैदा हो जाता है. यानी, बैक्टीरिया पर एंटीबायोटिक का असर होना बंद हो जाता है. ऐसे में मरीज को जब ये दवा देते हैं तो उनपर असर नहीं करती है. ऐसे में इलाज से फायदा नहीं होता है और मरीज की मौत हो जाती है. दुनियाभर में हर साल लाखों मौतें गलत दवा लेने से या एंटीबायोटिक रजिस्टेंस के कारण हो रही है. अतः बिना डॉक्टर्स की सलाह के दवा लेने से परहेज करना चाहिए.
अनावश्यक एंटी बायोटिक दवा लेना हो सकता है घातक
विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार, अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होने पर भी इसे पूरी अवधि तक लेने, और तर्क विहीन दवाओं का अनवावज़ सेवन करने से शरीर में एंटी-माइक्रोबायल रेजिस्टेंस (आंतरिक प्रतिरोध) हो सकता है. इसलिए, चिकित्सकों की सलाह बिना एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने और जरूरत के बिना नहीं करना चाहिए.