U19 Asia Cup: टीम इंडिया के आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी, बनाया फास्टेस्ट फिफ्टी…

U19 Asia Cup: शारजाह में अंडर 19 एशिया कप 2024 का 8वां मुकाबला भारत और जापान के बीच खेला जा रहा है। भारत के आयुष म्हात्रे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी 23 रन बनाकर आउट हो गए।

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और जापाना की टीम के बीच आज यानी 2 दिसंबर को U19 Asia Cup का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जापान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत को अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जापान की टीम को भी अपने पहले मैच में यूएई से 273 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब टीम इंडिया जापान के खिलाफ मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम की कप्तानी मोहम्मद अमान, जबकि जापान की टीम की कमान कोजी अबे के पास हैं।

17 साल के आयुष म्हात्रे ने लूटी महफिल

17 साल के मुंबई के आयुष म्हात्रे ने जापान के खिलाफ टीम इंडिया को गजब की शुरुआत दिलाई। ऐसा लग रहा था कि म्हात्रे ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए थे। उन्होंने आते ही चौके-छक्के उड़ाना शुरू कर दिया था। म्हात्रे ने 29 गेंद में 186.21 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए जापान के खिलाफ 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी इनिंग्स में 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

ND U19 Vs JAP U19 की टीमें इस प्रकार-

भारत- आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, मोहम्मद अमान, प्रणव राघवेंद्र, साहिल पारख, वैभव सूर्यवंशी, हार्दिक राज, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, निखिल कुमार, प्रणव पंत, अनुराग कवाडे, हरवंश पंगालिया, अनमोलजीत सिंह, चेतन शर्मा, डी दीपेश, मोहम्मद एनान , नमन पुष्पक, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा

जापान – आदित्य फड़के, ह्यूगो केली, कोजी अबे, निहार परमार, स्काइलर कुक, काज़ुमा स्टैफोर्ड, मैक्स लिन, टिमोथी मूर, डैनियल पैंकहर्स्ट, आरव तिवारी, चार्ल्स हिंज, काई वॉल, किफर लेक, युटो यागेटा

Back to top button