कौन हैं वेंकट दत्ता साई? जो स्टार बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu के बनने वाले हैं पति

PV Sindhu Marriage: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु जल्द शादी के बंधन में बधने वाली हैं। कौन हैं उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साई ? इन सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं।

PV Sindhu Marriage: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू (PV Sindhu Marriage date) जल्द ही नई पारी का आगाज करने वाली हैं। 22 दिसंबर को उदयपुर में पीवी सिंधू हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई (Venkata Datta Sai) से शादी करने वाली हैं। ये खुलासा पीवी सिंधू के पिता ने किया है। हाल ही में पीवी सिंधू ने लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिलात जीता था।

पिता ने शेयर की शादी की जानकारी
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन रिश्ता एक महीने पहले ही तय हुआ. उन्होंने पीटीआई से कहा, “जनवरी से सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे सही लगा. शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. इसके बाद सिंधु अपनी ट्रेनिंग पर लौट जाएंगी, क्योंकि अगला सीजन उनके लिए काफी अहम है.”

कौन हैं वेंकट दत्ता साई

सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद के रहने वाले हैं और इस समय हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। वह एक अनुभवी उद्यमी हैं, जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। दत्ता साई फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए कर चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

दरअसल, 29 साल की पीवी सिंधु वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में एक निजी समारोह में शादी करने जा रही हैं। शादी का जश्न 20 दिसंबर से शुरू होगा। 22 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे और 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य शादी का रिसेप्शन भी होगा। इसकी जानकारी सिंधु के परिवार ने दी है। जनवरी से वे अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाली हैं। ऐसे में उनकी शादी दिसंबर में ही होगी।

Back to top button