दिल्ली के ट्रिपल मर्डर में हैरान कर देने वाला खुलासा; घर में ही निकला कातिल?

Delhi Triple Murder: नेब सराय इलाके के ट्रिपल मर्डर की खबर ने पूरी दिल्ली को दहला दिया था, अब तो वारदात के खुलासों ने हैरान कर दिया है। एक बेटे ने ही अपने मां-बाप और बड़ी बहन को बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया।

Delhi Triple Murder: दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में बेटे अर्जुन ने सेना से सेवानिवृत्त पिता राजेश कुमार, मां कोमल और बहन कविता की बुधवार सुबह नृशंस हत्या कर दी। बुधवार को ही माता-पिता की 27वीं सालगिरह थी। डीयू से स्नातक कर रहे अर्जुन ने पिता के फौज वाले चाकू (ड्रेगर) से तीनों का गला रेत दिया। इसके बाद वह पुलिस व स्थानीय लोगों को गुमराह करने के लिए जिम चला गया। जिम से लौटने के बाद पड़ोसियों को सूचना दी। दक्षिण जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, घर से चोरी व लूटपाट के सबूत न मिलने और अर्जुन के चाल-चलन को देखते हुए दिनभर की जांच के बाद शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।

बिगड़ैल बेटे ने खत्म कर दिया रिटायर्ड फौजी का परिवार

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले 51 वर्षीय राजेश सेना से रिटायर्ड थे। एनएसजी कमांडो रह चुके राजेश अभी दिल्ली में एक उद्योगपति के पीएसओ के रूप में काम कर रहे थे। वह अपनी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) और बेटे अर्जुन (20) के साथ देवली गांव में रह रहे थे। बिगरैल बेटे अर्जुन ने पिता और बहन से बदला लेने के लिए पूरे परिवार को खत्म कर दिया।

पिता से नफरत और बहन से जलन में हत्या

अर्जुन बॉक्सिंग का खिलाड़ी था। उसका पढ़ाई पर कम और खेल पर अधिक ध्यान देता था, जिसको लेकर पिता टोकते थे। अर्जुन इस बात को लेकर पिता से नाराज रहता था। हाल ही में उसका गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया जब पिता ने सबके सामने उसकी पिटाई कर दी। इसके अलावा उसे यह भी लगता था कि मां-बाप उसकी बहन कविता को अधिक प्यार करते हैं। उसके मन में यह बात घर कर गई थी कि पिता सारी संपत्ति बहन के नाम कर देंगे। पिता से नफरत और बहन से जलन की आग में उसने तीनों को खत्म करने की प्लानिंग कर ली थी।

आरोपी अर्जुन धौला कुआं के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ा हुआ है। अभी फिलहाल मोतीलाल नेहरू कॉलेज से स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन लेकर सेकंड ईयर में है। पुलिस को इसके बयानों पर सुबह से विश्वास नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक घर के बाहर ताला भी उसी ने लगाया था। इसके बाद वॉक कर वापस लौटा तो खोला भी इसी ने था। इसके लगातार बयान बदलने की वजह से पुलिस को इस पर पूरी तरह से शक गहरा गया और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button