किराए पर बॉयफ्रेंड! इस देश की अनोखी प्रथा बना नया ट्रेंड…

Boyfriend On Rent: वियतनाम में महिलाओं ने विवाह के दबाव से बचने के लिए एक अनोखी प्रथा अपनाई है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

Boyfriend On Rent: एक तरफ युवाओं के सामने करियर बनाने का टारगेट होता है तो दूसरी तरफ उन पर परिवार और समाज की तरफ से शादी करने का दबाव भी बना रहता है। इसी दबाव से बचने के लिए अब युवा पार्टनर को किराए पर ले रहे हैं (Renting Relationships) और दिलचस्प बात ये है कि फैमिली को इसकी भनक भी नहीं लगने दे रहे हैं। ब्वॉयफ्रेंड किराए पर लेना। यह असामान्य प्रथा अब तेजी से लोकप्रिय हो रही है, खासकर उन महिलाओं के बीच जो परिवार की सामाजिक दबाव से बचना चाहती हैं। आइए जानें यह नया Social Trend…

किराए पर ब्वॉयफ्रेंड लेने की अनोखी प्रथा

30 वर्षीय पेशेवर महिला मिन्ह थू ने भी अपने माता-पिता के दबाव के कारण एक ब्वॉयफ्रेंड किराए पर लिया. यह ब्वॉयफ्रेंड घरेलू कामों में माहिर था और परिवार के सदस्यों से अच्छे से बातचीत करता था, जिससे उसने जल्दी ही थू के माता-पिता का दिल जीत लिया. मिन्ह थू ने एससीएमपी से कहा, “जब वह मेरे घर आए, तो उन्होंने मेरी मां की मदद की और मेरे रिश्तेदारों से बात की. ऐसा बहुत समय हो गया था जब मैंने अपने माता-पिता को इतने खुश और मुझ पर गर्व करते हुए देखा.”

आखिर क्या हुआ ऐसा?

दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने हाल ही में एक खबर छापी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने परिवार को खुश करने या फिर फैमिली में उनकी रेपुटेशन न खराब हो, इसके लिए वियतनाम की लड़कियों किराए पर पार्टनर ले रही हैं। ये लड़कियां अकेले होने के कलंक से बचना चाहती हैं, जिसके लिए वह एक अस्थायी साथी रखती हैं। इस ट्रेंड ने वियतनाम में काफी जोर पकड़ा है।

इस दौरान लड़कियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन पुरुषों से जुड़ रही हैं, जो उनके साथी के रूप में खुद को पेश करने के लिए तैयार रहते हैं। हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच किसी तरह का कोई रोमांटिक जुड़ाव या यूं कहें कि यौन गतिविधि शामिल नहीं होती है। लेकिन कभी सोचा है कि किराए पर पार्टनर लेना पारिवारिक दबाव से कुछ समय के लिए तो राहत दे सकता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा, यह आपके गले का फंदा बन सकता है, जिसमें फंसने के बाद आप चाहकर भी नहीं निकल पाएंगे।

Back to top button