बिजली अधिकारी हुए बेलगाम, विधायक निधि से भुगतान के बाद भी काम नहीं- ह्रदय नारायण
उत्तर प्रदेश में बिजली की दुर्दसा कों लेकर समाजवादी पार्टी के नेता ने उर्जा मंत्री कों विधान सभा में घेरा. सपा नेता डॉ ह्रदय नारायण सिंह ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया.
सपा नेता डॉ ह्रदय नारायण ने आज विधान सभा सत्र में प्रदेश में हो रही बिजली विभाग की मनमानी और धाधली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री की उदासीनता के कारण बिजली अधिकारी मनमाने तरीके से काम करते है. बिजली ओवरलोड से ट्रांसफार्मर जलने पर बदलाव के लिए शिकायत करने के बाद भी तीन सप्ताह से अधिक समय सुनवाई में लगता है.
विधायक निधि का दुरुपयोग
सपा नेता डॉ पटेल ने बिजली विभाग पर विधायक निधि के पैसे का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप लगाया. डॉ पटेल ने कहा ट्रांसफार्मर बदलने के किये विधायक निधि से दोगुनी कीमत का भुगतान होने के एक वर्ष बाद भी कार्य नहीं हुआ. बिजली अधिकारी जानबूझ कर दोगुनी कीमत का आकलन बना कर निधि के पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहे है.
अधिकारीयों पर लगाम नहीं
डॉ पटेल ने उर्जा मंत्री से पूछा की बिजली अधिकारी मनमाने तरीके से प्रदेश में जनता का शोषण कर रहे है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है, लेकिन मंत्री कों इसकी भनक तक नहीं है. जनता अपनी बिजली समस्यों कों लेकर बिजली विभाग के चक्कर लगा रही है फिर भी कोई संतोषजनक निस्तारण नहीं मिल पा रहा है.