देश के जवानों को समर्पित है ये खास दिन… राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने दी बधाई
Indian Army Day 2025: आज 15 जनवरी का दिन भारतीय सेना के लिए बेहद खास है. आज पूरा देश 77वां सेना दिवस मना रहा है. ये खास दिन उन जवानों को समर्पित है, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं.
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय से के जवानो, सेवानिवृत सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई दी और उनके अटूट प्रतिबद्धता एवं बलिदानों की सराहना की।
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, “सेना दिवस पर मैं भारतीय सेना के जवानों, दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं. राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है. मातृभूमि की सेवा में आपके द्वारा दिए गए अनगिनत बलिदानों को राष्ट्र कृतज्ञतापूर्वक याद करता है. संकटों और आपदाओं के दौरान आपका मानवीय कार्य आपकी करुणा का प्रमाण है. आपकी असाधारण वीरता और साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.”
On Army Day, I extend my greetings to the Indian Army personnel, veterans and their families. Your unwavering commitment to safeguarding sovereignty of the nation and ensuring national security is an inspiration for all. The nation remembers with gratitude, the countless…
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2025
भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है. हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.
Today, on Army Day, we salute the unwavering courage of the Indian Army, which stands as the sentinel of our nation’s security. We also remember the sacrifices made by the bravehearts who ensure the safety of crores of Indians every day. @adgpi pic.twitter.com/LZa36V0QZf
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2025
प्रत्येक भारतीय भारतीय सेना का आभारी: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “सेना दिवस पर हमारे वीर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय सेना अपने साहस, वीरता, बलिदान के लिए जानी जाती है। राष्ट्र की रक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रत्येक भारतीय भारतीय सेना का आभारी है।”
On #ArmyDay2025, greetings and warm wishes to our valorous Indian Army personnel and their families. The Indian Army is known for its courage, bravery, sacrifice and professionalism. Their unwavering commitment to protect the nation and help the citizens during natural calamities…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2025
भारतीय सेना अदम्य शौर्य और पराक्रम के प्रतीक: गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय सेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारजनों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. सेना के जवानों ने अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम से भारतीय थल सेना को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में स्थान दिलाया है. चाहे दुर्गम रेगिस्तान हों या बर्फीले पहाड़, हमारे जवानों ने अपने समर्पण व त्याग से विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च रखा है. मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को ‘थल सेना दिवस’ पर नमन करता हूं.”
भारतीय सेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारजनों को 'थल सेना दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 15, 2025
सेना के जवानों ने अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम से भारतीय थल सेना को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में स्थान दिलाया है। चाहे दुर्गम रेगिस्तान हों या बर्फीले पहाड़, हमारे जवानों ने अपने समर्पण व… pic.twitter.com/kj1ykNw8yf
यह भी पढ़ें…
RSS प्रमुख ने जो कहा वह देशद्रोह है…मोहन भागवत पर भड़के राहुल गाँधी
China-Pakistan टेंशन में…भारतीय नेवी में शामिल हुए 3 युद्धपोत; पीएम मोदी ने कहा…
Work-Life Balance के खिलाफ भारत में बहती उलटी गंगा… दीपिका पादुकोण ने दी प्रतिक्रिया