No Trouser’s Day: मेट्रो में अंडरवियर पहन सफर करते यात्री, क्या है ये अजीबोगरीब ट्रेंड

No Trouser’s Day: लंदन मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। रविवार को मेट्रो में यात्री पैंट उतारकर सफर करते नजर आए। सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अंडरवियर में पहुंचीं।

No Trousers London Video: कड़ाके की सर्दी में लोग पैंट-शर्ट के नीचे इनर भी पहनते हैं। ऐसे समय में मेट्रो में कोई अंडरवियर में दिख जाए तो आप शायद चौंक जाएंगे। क्या यह पागल है? पहला सवाल आपके मन में यही आएगा लेकिन रुकिए। लंदन मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग मुस्कुराने लगे। पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अंडरवियर में पहुंच गई। लोग ठंड से बचने के लिए मोटे और ऊनी कपड़े पहन रहे है। लेकिन इस तरह की रुह कंपा देने वाली ठंड में एक दो लोग नहीं बल्कि पूरा लंदन बिना पतलून के घूम रहा है।

अंडरवियर में मेट्रो का सफर

जी हां, रविवार को मेट्रो में 1-2 नहीं बल्कि सैकड़ों यात्री पैंट उतारकर सफर करते नजर आए। उसने रंगीन अंडरवियर पहन रखा था। कोई चश्मा पहनकर एक्शन दिखा रहा था तो कोई अलग अंदाज में। दरअसल, यह ‘नो ट्राउजर ट्यूब राइड’ थी। ऐसा हर साल होता है. इसका कोई गहरा अर्थ या उद्देश्य नहीं है. खास बात यह थी कि मेट्रो में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बिना ट्राउजर (No Trouser’s Day) के नजर आईं। न्यूपोर्ट प्ले, वाटरलू, वेस्टमिंस्टर जैसे स्टेशनों पर कई लोगों को अंडरवियर में यात्रा करते देखा गया। कई जगहों पर लोग मेट्रो में और एस्केलेटर के आसपास रंग-बिरंगे अंडरवियर में तस्वीरें लेते दिखे.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इवेंट के आयोजकों ने कहा कि सर्दी के मौसम में थोड़ी चुस्ती लाना इसका मकसद है. इसके जरिए यह संदेश देना है कि बहुत चीजें गलत हो रही हैं, पैंट पहनकर न आने में कुछ गलत नहीं है. इसमें कोई फन नहीं है. पहली बार ऐसा आयोजन 2002 में न्यूयॉर्क में हुआ था. कई लोगों ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होता है कि कोई हैट से लेकर सबकुछ पहने है लेकिन पैंट नहीं.

आयोजकों ने कहा कि यह केवल आनंद और भ्रम पैदा कर खुशनुमा पल क्रिएट करने के लिए है. यह बिना नुकसान वाला मनोरंजन है. हमारा मकसद लोगों को खुश करना और हंसाना है. तो आप भी वीडियो देखकर हंस दीजिए.

Back to top button