आईपीएल में आ गया नया नियम, रिप्लेसमेंट और कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव…

IPL 2025 Rule update: आईपीएल के 18वें सीजन का शुभारम्भ 22 मार्च से हो रहा है. नए सीजन के आगाज से पहले एक ऐसा नियम है जो टीम की प्लेइंग 11 पर असर डालेगा. IPL इतिहास में पहली बार कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा.

IPL के हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा नियम जरूर आता है जिसपर काफी चर्चा होती है. ऐसा ही एक नियम आईपीएल 2025 में भी लागू हुआ है जिसका इस्तेमाल सभी टीमों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कर दिया है. ये नियम खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट से जुड़ा हुआ है.

आईपीएल 2025 के शुरू होने से ठीक पहले, कई टीमों में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर उमरान मलिक नेशनल क्रिकेट अकादमी का फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह चेतन साकारिया को टीम में शामिल किया गया है.

मुंबई इंडियंस की टीम में भी तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश आए हैं जो पीएसएल को छोड़कर मुंबई की टीम में आए हैं. आइए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कैसे टूर्नामेंट से पहले टीमों में एंट्री हासिल कर रहे हैं, जानिए आईपीएल के रिप्लेसमेंट नियम क्या हैं.

खिलाड़ियों की फीस और कॉन्ट्रैक्ट

BCCI के नियम के मुताबिक, रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की फीस टीम के मौजूदा सीजन के सैलरी कैप में नहीं जोड़ी जाती. हालांकि, अगर उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन के लिए बढ़ाया जाता है, तो उनकी फीस सैलरी कैप में जोड़ी जाएगी. टीमों को स्क्वाड नियमों का पालन करना होगा और खिलाड़ियों की संख्या को भी तय सीमा के अंदर रखना होगा. अगर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट भविष्य के सीजन के लिए बढ़ाया जाता है, तो उसे स्क्वाड के किसी भी अन्य सदस्य की तरह ही माना जाएगा.

खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट

BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर साफ कर दिया हैं. अगर किसी खिलाड़ी को सीजन खत्म करने वाली चोट या बीमारी हो जाती है, तो टीमें उनकी जगह नए खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं. ये नियम सीजन शुरू होने से पहले और सीजन के दौरान दोनों पर लागू होता है. 2025 के नियमों के अनुसार, पहले 12 लीग मैचों के दौरान खिलाड़ियों को बदला जा सकता है. पहले ये सुविधा सिर्फ 7वें मैच तक ही थी.

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी में दो शर्त हैं. पहला ये कि जिस खिलाड़ी को आप रिप्लेसमेंट के तौर पर आप ला रहे हैं वो रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) में शामिल होने चाहिए. दूसरी शर्त है कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की फीस उस खिलाड़ी की फीस से ज्यादा नहीं हो सकती, जिसकी जगह उसे टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े:

Sanjiv Goenka की टीम पर बड़ा आरोप, क्रिकेटर को अनफिट करने के लिए रची साजिश?

IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान कंफर्म, नए कैप्टन के साथ उतरेंगी ये टीमें

Back to top button