
शादी करने जा रहे हैं तमिल एक्टर Vishal Krishna, जानें कौन हैं 12 साल छोटी एक्ट्रेस साई धनशिका
Sai Dhanshika announces wedding date: तमिल एक्टर विशाल कृष्णा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। चलिए आपको बताते हैं कि उनकी होने वाली दुल्हन कौन हैं।
Sai Dhanshika announces wedding date: तमिल अभिनेता विशाल कृष्णा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। विशाल की शादी को लेकर पिछले काफी वक्त से अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब खुद अभिनेता ने ये कंफर्म कर दिया है कि वो जल्द ही अभिनेत्री साई धनशिका के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। तमिल एक्टर विशाल (47) और साई धनशिका (35) अगस्त में शादी करने जा रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने सोमवार (19 मई) को चेन्नई में ‘योगी दा’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिश्ते को ऑफीशियली अनाउंस किया और खुशखबरी शेयर की।
कौन हैं साई धनशिका?
साई धनशिका तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में आई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “कबाली” में वे उनकी बेटी के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।
15 सालों से हैं दोनों साथ
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं विशाल को 15 साल से जानती हूं. हम जहां भी मिले, उन्होंने हमेशा एक-दूसरे को पूरा सम्मान दिया. जब भी मुझे कोई परेशानी हुई, उन्होंने हमेशा मेरे लिए आवाज उठाई. जब भी कोई परेशानी हुई, तो वे मेरे घर आए. हमने हाल ही में एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और फिर यह (प्यार) परवान चढ़ा. तब उन्हें भी और मुझे भी इस बात का एहसास हुआ. हमने इसे आपसी सहमति से स्वीकार कर लिया. हमें एहसास हुआ कि यह शादी की ओर ले जाएगा. तो इंतजार क्यों? बस एक ही बात है. मैं चाहती हूं कि वह खुश रहें.’ इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद विशाल की ओर मुड़कर कहा, ‘आई लव यू.’
विशाल ने खुशी-खुशी अपनी शादी की खबर मीडिया को दी और कहा, “मेरी शादी तय हो गई है. मेरी एक लड़की मिल गई है. धनशिका के पिता यहां हैं और उनके आशीर्वाद से, मैं उसे मिलवा रहा हूं. मैं बहुत खुश हूं, और मैं धनसिका से शादी करने जा रहा हूं. वह एक बेहतरीन इंसान हैं.
परेश रावल को Hera Pheri 3 छोड़ना पड़ा भारी, अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस
तमिल फिल्मों के अलावा, साई धनशिका ने तेलुगु सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उन्होंने ‘शिकारु’, ‘अंतिया तीर’ और ‘दक्षिणा’ जैसी तेलुगु फिल्मों में काम किया है और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
War 2 Teaser: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की भिड़ंत, कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का