लखनऊ में घरों की बालकनी में गमले रखने पर रोक, LDA ने जारी किया आदेश

Lucknow News: लखनऊ के लाखों अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के लिए एलडीए ने नया आदेश जारी कर दिया है. अगर कोई बालकनी में गमला रखता या टांगते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होगी.

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर के सभी अपार्टमेंट निवासियों के लिए एक सख्त आदेश जारी किया है. जिसमें बालकनी, पैरापेट वॉल या रेलिंग पर गमले रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निर्णय सोमवार को लिया गया है. पुणे की एक हाईराइज बिल्डिंग में गमला गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मृत्यु के बाद लिया गया है. LDA ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले फ्लैट मालिकों, सोसाइटी के पदाधिकारियों, और बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एलडीए ने जारी किया आदेश

दरअसल, पिछले दिनों पुणे की एक हाईराइज बिल्डिंग की बालकनी से गमला गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी. पुणे की इस घटना से एलडीए ने सबक लेते हुए लखनऊ में सभी अपार्टमेंट की बालकनी की रेलिंग या दीवार पर बाहर की ओर गमला रखने या लटकाने पर रोक लगा दी है. एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने सभी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को आदेश जारी किया है.

क्यों लिया गया यह फैसला?

LDA के अनुसार बालकनी में रखे गमले भारी होते हैं और हवा या लापरवाही से गिर सकते हैं. अगर गमला नीचे चल रहे किसी व्यक्ति पर गिर जाए, तो उसे गंभीर चोट या जान का खतरा हो सकता है. इसलिए इस संभावित खतरे को देखते हुए LDA ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.

LDA का यह कदम सुरक्षा को प्राथमिकता देने का स्पष्ट संदेश देता है. लेकिन यह अपार्टमेंट निवासियों के लिए एक बड़ा बदलाव भी है. कई निवासी बालकनी में गमले लगाकर अपने घरों को सुंदर बनाते हैं, लेकिन अब उन्हें वैकल्पिक तरीके खोजने होंगे. इस आदेश ने सोसाइटी और बिल्डरों पर भी दबाव बढ़ा दिया है, क्योंकि उनकी जवाबदेही अब पहले से कहीं अधिक होगी.

UP में मदरसों पर एक्शन से भड़कीं मायावती… कहा- सरकार बदले रवैया

 

Back to top button