
Pakistani TV पर दिखें राहुल गाँधी? सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने दिया ये रिएक्शन
Ram Govind Chaudary : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पाकिस्तानी टीवी चैनल पर दिखने पर कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मैं टीवी देखता ही नहीं हूं।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कथित ‘लापता विमानों’ को लेकर सांसद राहुल ने सरकार से कुछ सवाल पूछे थे, जिसे पाकिस्तानी मीडिया अपने देश की जीत बता रहा है। इसे लेकर ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से देश के भीतर सवाल किए जाने लगे हैं।
मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे टीवी देखे ही चार-पांच साल हो गए, इसलिए मैं कैसे कह सकता हूं कि राहुल गांधी पाकिस्तानी टीवी चैनल पर दिख रहे हैं या नहीं। मैं जब लखनऊ में रहता हूं, तब भी टीवी नहीं देखता और न ही बलिया में। यह बड़ी बात नहीं है कि पाकिस्तान या हिंदुस्तान में क्या हो रहा है। बड़ी बात यह है कि दोनों ही मुल्कों में जश्न का माहौल है। जहां एक तरफ हिंदुस्तान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी खुशी का माहौल है। उधर, पाकिस्तान की तरफ से भी लगातार यह दावे किए जा रहे हैं कि हम जीत गए हैं।
मौजूदा नेतृत्व लगा सवालिया निशान: राम गोविंद चौधरी
उन्होंने कहा कि इस तरह की संवेदनशील स्थिति में सेना नहीं, बल्कि विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश प्रमुख या प्रधानमंत्री प्रेस के सामने आते हैं और सभी प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से सेना को सामने आना पड़ा है, उससे एक बात स्पष्ट है कि मौजूदा नेतृत्व कमजोर है। शायद इसी वजह से इस संवेदनशील समय में सेना को इस अहम मामले में भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
यह भी पढ़ें…
UP Weather Today: लखनऊ समेत इन जिलों में भीषण आंधी-तूफान, पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट
द्विपक्षीय मामले पर अमेरिकी हस्तक्षेप पर उठाये सवाल
वहीं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से सीजफायर का ऐलान किए जाने पर कहा कि इससे देश शर्मसार है, क्योंकि यह मामला भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है। ऐसी स्थिति में इसमें किसी तीसरे देश के आने का कोई औचित्य नहीं बनता, मगर जिस तरह से बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
केंद्र की मोदी सरकार से की मांग
सपा नेता ने मांग की कि केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप से सफाई मांगनी चाहिए। उनसे यह सवाल किया जाना चाहिए कि आपने हमारे इस द्विपक्षीय मामले में हस्तक्षेप करने की जुर्रत कैसे की और अगर अमेरिका की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में उससे सारे संबंध तोड़ लेने चाहिए।
झूठा है पाकिस्तान
चौधरी ने पाकिस्तान की तरफ से भारत के राफेल गिराए जाने के दावे पर कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही झूठ बोलता है। उसकी बातों पर किसी भी कीमत पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें…
Lucknow में प्रभावी होगा बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान…19 चौराहों पर संयुक्त टीमें सक्रिय
ऑपरेशन सिंदूर की की सराहना
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी सपा नेता ने अपनी बात रखी। कहा कि यह एक संवेदनशील मसला है, लेकिन इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि जिस तरह से पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ कदम उठा रहा था, उसे देखते हुए भारत के लिए यह जरूरी हो गया था कि वह इस तरह के कदम उठाए। अंत में, मैं यही कहूंगा कि ऑपरेशन सिंदूर एक अच्छा कदम है। आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए।
वहीं, भाजपा की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अलग-अलग देशों में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने पर कहा कि यह विदेश नीति का हिस्सा है। यह हमेशा ही होता आया है कि जब देश पर कोई संकट आता है या विरोधाभास की बात आती है, तो दुनिया में हमारी छवि खराब न हो, तो ऐसी स्थिति में दुनिया को यह बताना जरूरी हो जाता है कि हमने ऑपरेशन सिंदूर करके अच्छा काम किया है।
इमरजेंसी का किया जिक्र
उन्होंने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने भी देश में आपातकाल लगाए जाने के बाद पूरी दुनिया में अपने प्रतिनिधिमंडल भेजे थे और यह संदेश देने की कोशिश की थी कि हमने यह कदम उठाकर अच्छा काम किया है, इससे अब देश के लोग अनुशासित हो गए हैं। अब हर काम अनुशासित तरीके से हो रहा है।
यह भी पढ़ें…