UP में मौसम ने मचाई तबाही…इन जिलों में आज भी होगी बारिश; अलर्ट जारी

UP Weather Today : लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने लखनऊ और आसपास के जिलों में शुक्रवार से बारिश की संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में मौसम फिर सुहाना हो गया.आसमान में काले बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है और तेज नम हवाओ के कारण कई जिलों में तापमान में भी गिरावट हुई है। हालांकि एक तरफ जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को जान-माल, दोनों का नुकसान हुआ। कहीं लोगों की जान चली गई तो कहीं घरों में आग लग गई। उत्तर प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है।

आज भी आंधी-बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी आंधी-बारिश के आसार हैं। इसके बाद 23 और 24 मई को सतही हवाएं चलेंगी। जबकि 25 से 27 मई तक फिर तेज अंधड़, बारिश, वज्रपात के साथ ओले गिरने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

नौतपा से पहले ही मचा हाहाकार

इस बार 25 मई से 8 जून तक नौतपा वाले दिन हैं। लेकिन गर्मी ने इससे पहले ही हाहाकार की स्थिति पैदा कर दी। बीते चार दिनों से हालात बेहद खराब रहे। तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच झूलता रहा। लेकिन उमस की अधिकता ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हालात ऐसे रहे कि छांव में भी पसीना बंद नहीं हुआ। रात में बंद स्थान भी गर्मी भरे रहे।

15 लोगों की मौत

यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश व तूफानी हवाओं ने तबाही मचाई। पश्चिमी यूपी में शाम 60-80 किमी घंटा की रफ़्तार के साथ हवा चली। यूपी में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 15 लोगों की जान चली गई।

 

 

Back to top button