‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर देखने के बाद कंगना ने की सामंथा की तारीफ, कही यह बात

Kangana Ranaut Samantha Akkineni

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर देखने के बाद दक्षिण की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी की तारीफ की है। इस सीरीज का पहला ट्रेलर बुधवार सुबह ऑनलाइन जारी किया गया था।

इस ट्रेलर में सामंथा का धांसू एंट्री दिखाया गया है। इस वेब शो के साथ सामंथा पहली बार हिंदी दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस ट्रेलर का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, “इस लड़की के पास मेरा दिल है।”

पहले भी तारीफ कर चुकी हैं कंगना

बता दें कि कंगना को किसी की तारीफ करते हुए कम ही देखा गया है लेकिन वह आए दिन सामंथा तारीफ करती रहती हैं। इससे पहले भी कंगना ने सामंथा की प्रशंसा करते हुए उन्हें महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया था।

इस वेब शो में सामंथा एक खूंखार आतंकवादी के किरदार में नजर आने वाली हैं। जासूसी पर आधारित इस सीरीज में मनोज वाजपेयी के साथ समांथा की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में सामंथा एक्शन में दिखाई देंगी।

The Family Man S2 Trailer

समांथा दक्षिण भारतीय फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में करीब 11 सालों तक काम किया है। ‘द फैमिली मैन 2’ समांथा की पहली वेब सीरीज और हिन्दी का प्रोजेक्ट है।

4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा रिलीज

‘द फैमिली मैन 2’ के आगामी सीजन का निर्माण निर्माता राज और डीके की जोड़ी ने किया है। यह 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस शो के 9 एपिसोड हैं।

मनोज वाजपेयी और समांथा के अलावा इसमें प्रियामणि, शारिब, शरद केलकर और दर्शन , सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी दिखने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button