AC वाली जैकेट,चुभती गर्मी से छुटकारा  

भारत में तपती गर्मी का आगाज हो चुका है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों ने AC-कूलर ऑन कर लिए हैं. गर्मी में ऐसा नहीं हो सकता है हर समय घर में रहा जाए. किसी न किसी काम के लिए तो बाहर निकलना ही पड़ता है. लेकिन एक जैकेट से इससे बचा जा सकता है. मार्केट में कई ऐसी जैकेट मौजूद हैं, जो गर्मी में ठंडी हवा देती हैं. जैकेट के अंदर AC लगा रहता है जो मिनटों में जबरदस्त ठंडक देने का काम करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

AC वाली जैकेट (Image-social media)

Cooling Fan Jacket 

Cooling Fan Jacket में दो फैन होते हैं. इन फैन को जैकेट से निकालकर चार्ज भी किया जा सकता है. फुल चार्ज होने के बाद यह फैन फिर जैकेट में फिट हो जाते हैं. यह लगातार 8 घंटे तक लगातार चल सकता है. जैकेट में 5,200mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है, जिससे फैन चालू रहते हैं. 

AC वाली जैकेट (Image-social media)

कीमत भी काफी कम

Cooling Fan Jacket चीन में काफी पॉपुलर है. इसकी कीमत करीब 2,250 रुपये है. इसे सिर्फ चीन में ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Alibaba के माध्यम से बेचा जा रहा है. चीन में इस जैकेट का अच्छा खासा क्रेज है. ज्यादातर मजदूर इसका इस्तेमाल करते हैं. लगातार काम करने के बाद भी इनको गर्मी नहीं लगती है.

इसको गर्मी और ठंड दोनों के हिसाब से तैयार की गई है. इसको दोनों मौसम में पहना जा सकता है. गंदी होने पर इसको आसानी से धोया भी जा सकता है. फैन को निकालकर इसको वॉशिंग मशीन या हाथ से धोया जा सकता है. 

 

Back to top button