कोरोना: पिछले 24 घंटे में 12,516 नए केस, रिकवरी रेट 98.26 फीसदी

corona virus testing

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत बाज़ी मार रहा है। आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,516 नए केस मिले हैं, इस दौरान 501 लोगों की मौत हुई है। यह पिछले दिन हुई 340 मौतों के मुकाबले काफी ज्यादा है।

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या अब तक 3 करोड़ 38 लाख के पार जा चुकी है। वहीं, मृतकों की संख्या अब 4 लाख 62 हजार से ज्यादा है। हालांकि, इस बीच दो अच्छी खबर भी है। 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार के पार रही। यानी मौजूदा समय में रिकवरी रेट नए संक्रमितों से ज्यादा बना हुआ है।

इसका असर यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 416 पर आ गई है, जो कि 267 दिन में सबसे कम है। वहीं, ओवरऑल रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पहुंच गया, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 53 लाख 81 हजार 889 डोज दी गईं। इसी के साथ भारत में अब तक कुल 110 करोड़ 79 लाख से ज्यादा टीके के डोज लगाए जा चुके हैं।

भारत में कोरोना टेस्ट्स का आंकड़ा भी लगातार 10 लाख के ऊपर बना हुआ है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच देश में 11 लाख 65 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। 

Back to top button