काबू में आ रहा है कोरोना: 31,382 नए मामलों में सिर्फ केरल से 19,682 केस

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। देश में आज कोरोना के सक्रिय मामले घटकर करीब तीन लाख हो गए हैं। इसमें अकेले केरल में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,60046 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 31,382 नए कोरोना केस आए हैं। इसमें सिर्फ केरल में 19,682 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इस दौरान पूरे देश में 318 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। जबकि केरल में 152 मरीजों ने कोरोना के चलते डीएम तोडा है। पिछले 24 घंटे में 32,542 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना की स्थिति:

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 94 हजार 803

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 28 लाख 48 हजार 273

एक्टिव केस- तीन लाख 162

अबतक हुई मौत- चार लाख 46 हजार 368

कोरोना मृत्यु दर- 1.33 फीसद

रिकवरी रेट- 97.77 फीसद

एक्टिव केस- 0.90 फीसद

84 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 72.20 लाख टीके लगाए गए।

वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक करीब 56 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

Back to top button