कोरोना: राहत के संकेत, लगातार तीसरे दिन नए केसों से ज्यादा रिकवरी

corona

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के संकेत दिखाई देने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 2.86 लाख से अधिक केस तो जरूर सामने आए हैं, लेकिन रिकवरी उससे अधिक हुई है।

बीते 24 घंटों में तीन लाख से अधिक लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है। आपको बता दें कि देश में अब एक्टिव केस 22 लाख के करीब है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 573 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,76,77,328 हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 93.33 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.75 प्रतिशत रही।

कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक कुल 1,63,84,39,207 (एक अरब तिरसठ करोड़ चौरासी लाख उनतालीस हजार दो सौ सात) लोगों का वैक्सीनेशन कवरेज किया जा चुका है।

दूसरी ओर कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगातार शोध जारी है। इसी क्रम में वैज्ञानिक ने अपने अध्ययन में जो बताया है वह बेहद चौंकाने वाला है।

दरअसल, आईसीएमआर के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों में महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होती है जो न केवल इस स्ट्रेन को बेअसर कर सकती है, बल्कि सबसे प्रचलित डेल्टा वैरिएंट सहित अन्य को भी बेअसर कर सकती है।

Back to top button