कोरोना: नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़त, बीते 24 घंटे में तीन लाख से ज्यादा केस

corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 491 लोगों की मौत हो गई जबकि 2,23,990 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मामले तीन लाख से ज्यादा आए हैं।

इससे पहले भारत ने पिछली बार 15 मई को को 3 लाख से अधिक (3,11,077) मामले दर्ज किए थे। तीसरी लहर में इस आंकड़े को छूने में सिर्फ 23 दिन ही लगे हैं, जबकि दूसरी लहर में करीब 60 दिन लग गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी को कोरोना के 19,35,180 सैंपलों की जांच की गई थी। 19 जनवरी तक 70,93,56,830 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले

कोरोना के नए मामलों में महाराष्ट्र में सबसे ऊपर है। उसके बाद कर्नाटक का नंबर है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43,697 मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 10 प्रतिशत ज्यादा थे।

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना  संक्रमण के 40,499 मामले सामने आए, जबकि गुजरात में 20,966 नए मामले सामने आए वहीं, तमिलनाडु में संक्रमण के 26,981 और मौत के 35 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में ओमिक्रान के भी 214 नए मामले सामने आए।

Back to top button