कोरोना: कमजोर हो रही है तीसरी लहर, 24 घंटे में संक्रमण के 67,597 नए मामले

corona virus testing

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर हो रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,597 नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि, इस दौरान 1,188 लोगों की मौत भी हुई है। जबकि इसी अवधि में 1,80,456 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। कल के मुकाबले आज 19.4 फीसदी कम केस मिले हैं। भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 96 फीसदी से ज्यादा है।

10 लाख से कम हुए सक्रिय मामले

देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख से कम हो गई है। कोरोना के अब 9,94,891 एक्टिव केस हैं। वहीं, कुल मामले बढ़कर 4,23,39,611 हो गए हैं।

अब तक 4,08,40,658 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जबकि 5,04,062 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। डेली पाजिटिविटी दर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यह अब घटकर 5.02% हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अब तक 170.21 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

इन राज्यों में मिल रहे ज्यादा केस

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और मप्र में अब भी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा केस मिल रहे हैं। सोमवार को केरल में 22524, महाराष्ट्र में 6436, कर्नाटक में 6151 और मप्र में 3945 नए केस सामने आए।

नए केसों में 33 फीसदी सिर्फ केरल में ही हैं। बता दें कि इस बार तीसरी लहर का प्रकोप भी केरल से ही शुरू हुआ था। इसके बाद महाराष्ट्र में मामले  बढ़े थे।

Back to top button