कोरोना: एक्टिव मामले 527 दिनों में सबसे कम, रिकवरी दर 98 फीसदी से अधिक

corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे देश से सिर्फ 10,197 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 12,134 मरीज ठीक भी हुए हैं।

कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नीचे आ रहा है और अब यह पिछले 527 दिनों के निचले स्तर पर है। कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में 301 मरीजों की जान भी गई है।

भारत में अब कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा सिर्फ 1,28,555 रह गया है। वहीं, रिकवरी दर बढ़कर 98.28 फीसदी हो गई है जो कि लगातार मार्च 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर बनी हुई है।

एक्टिव केस अब तक आए कुल केसों का सिर्फ 0.37 फीसदी ही रह गया है। दैनिक संक्रमण दर भी 0.82 फीसदी है और यह पिछले 44 दिनों से 2 फीसदी के नीचे है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 54 दिनों से 2 फीसदी के नीचे है।

मंगलवार को दी गई 61,21,626 लोगों को वैक्सीन

दूसरी ओर कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी के साथ चल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को 61,21,626 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18.48 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई तो 42.72 लाख लोगों को दूसरी डोज दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक  40.3 प्रतिशत वयस्कों को वैक्सीन को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि, 40.2 प्रतिशत लोगों को एक ही खुराक दी गई है। 

सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकार ने घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान भी चलाया है। 

Back to top button