कोरोना: 24 घंटे में 7,579 नए मामले, एक्टिव केस 543 दिनों में सबसे कम

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रभाव तेजी से कम हो रहा है। आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के महज 7,579 केस मिले हैं, जो 543 दिनों में सबसे कम है।

इसी अवधि में 12,202 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। इस तरह एक ही दिन में कोरोना के एक्टिव मामलों में करीब 5,000 की कमी आई। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या महज 1,13,584 ही बची है, जो बीते 543 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है।

देश में एक्टिव केस अब 0.33% फीसदी ही रह गया है। यह आंकड़ा बीते साल मार्च के बाद से अब तक का सबसे कम है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.32% फीसदी है, जो पिछले साल मार्च के मुकाबले अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

कोरोना वायरस के केसों में कमी की बड़ी वजह वैक्सीनेशन में तेजी भी है। देश में अब तक 117.63 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं।

यही वजह है कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.79% ही रह गया है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 2 फीसदी से कम रहते हुए 0.93% पर आ गया है।

कोरोना वायरस केसों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था को भी बड़ी राहत मिलने के संकेत हैं। फेस्टिव सीजन के बाद भी कोरोना केसों में लगातार कमी के चलते अब तीसरी लहर न आने की संभावना जताई जा रही है।

यदि ऐसा होता है तो यह संक्रमण से मुक्ति के साथ ही इकॉनमी के लिए भी बूस्टर साबित होगा। बता दें कि कोरोना केसों में कमी के बीच जीएसटी कलेक्शन भी कोविड से पहले के दौर के स्तर पर आ गया है।

Back to top button