कोरोना: नए मामलों में भारी बढ़ोत्तरी, रिकवर होने वालों की संख्या काफी कम

corona omicron variant

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोत्तरी का क्रम जारी है। आज लगातार छठवें दिन दैनिक मामलों में इजाफा देखने को मिला है।

जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में देश में 33,750 नए कोरोना केस मिले हैं। चिंता की बात यह है कि नए केसों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले तीन गुना अधिक है।

एक दिन में महज 10,846 लोग ही रिकवर हुए हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो गई है। नए केसों के मुकाबले रिकवरी बेहद कम होने के चलते एक्टिव केसों में भी इजाफा हुआ है।

देश भर में सक्रिय मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 1,45,582 हो गया है। अब तक देश में कोरोना के चलते 4,81,893 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पहले के मुकाबले कमजोर रहेगी तीसरी लहर

फिलहाल राहत की बात यही है कि कोरोना संक्रमण के चलते डेथ रेट कम है और बहुत ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इसके अलावा एक्टिव केस अब तक देश भर में मिले कुल मामलों के मुकाबले 0.42 फीसदी ही हैं।

वीकली पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ते हुए 1.68 फीसदी और डेली रेट 3.84% हो गया है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के चलते अब आने वाली तीसरी लहर पहले की तरह घातक नहीं होगी।

अभी रिकवरी रेट देश भर में 98.20% है, लेकिन जिस तरह से नए केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। उससे आने वाले दिनों में संकट बढ़ सकता है।

Back to top button