कोरोना: 24 घंटों में 13,405 नए मामले, एक्टिव केस 2 लाख से नीचे

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से कम होता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी होने के साथ-साथ, मौतों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार को जारी के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,405 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 235 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 34,226 लोग रिकवर भी हुए हैं।
सक्रिय मामले घटकर अब 1,81,075 हो गए हैं। इसी के साथ अब तक कुल 4,21,58,510 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 5,12,344 लोगों की मौत हो चुकी है। दैनिक पाजिटिविटी दर घटकर अब 1.98% हो गई है।
कोरोना मामले एक नजर में
सक्रिय मामले: 1,81,075
कुल रिकवरी: 4,21,58,510
अब तक हुई मौतें: 5,12,344
कुल वैक्सीनेशन: 1,75,83,27,441
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.98%
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,84,247 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 76,12,30,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
