कोरोना से जंग जीत रहा है भारत, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 14,306 नए मामले

corona virus

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप से भारत उबरता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,306 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 443 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

राहत की बात यह है कि जितने लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. बीते 24 घंटों में 18,762 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 3 करोड़ 75 लाख लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

वहीं एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वर्तमान में देश के भीतर 1,67,695 एक्टिव मामले हैं। जो पिछले 239 दिनों में सबसे कम हैं।

देश में लगातार कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है जिसके तहत अब तक 60.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को वायरस से सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है, जिसके तहत अब तक 102.27 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 3 प्रतिशत से कम चल रही है। यह वर्तमान में 1.24 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.43 प्रतिशत है।

कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-14,306 हजार 

24 घंटे में कुल ठीक हुए- 18,762  हजार

बीते 24 घंटों में कुल मौतें-443

देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या-  1.67 लाख             

अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.75 करोड़

अभी तक कुल हुए संक्रमित- 3.44 करोड़

अब तक कुल मौतें- 4.55 लाख

Back to top button