कोरोना से राहत: रिकवरी दर 98 फीसदी, एक्टिव मामले एक फीसद से भी कम

कोरोना

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से राहत का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए हैं हालांकि यह कल की तुलना में तीन हजार अधिक हैं। वहीं इस दौरान 246 लोगों की मौत हुई है।

लगातार छठे दिन कोरोना के 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर बीते साल मार्च के बाद अब तक के शीर्ष पर है और अब यह 98.07 फीसदी पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,808 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन कल की तुलना में यह आंकड़ा भी कम है। भारत में अब कोरोना के 2,06,586 सक्रिय मरीज बचे हैं। 

देश में कुल मृतकों की संख्या अब 4,51,435 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,62,709 हो गई है।

एक्टिव केस अब कुल मामलों का एक फीसदी भी नहीं रह गए हैं। मार्च 2020 के बाद से कोरोना के एक्टिव केस अब तक के निचले स्तर पर हैं।

देश में कुल कोरोना मामलों में सिर्फ 0.61 फीसदी मरीज ही फिलहाल इलाजरत हैं। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 111 दिनों के निचले स्तर पर है और अब यह 1.44 प्रतिशत है।

Back to top button