कोरोना: नए मामलों में गिरावट, रिकवर होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी

corona b 1.1.529

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 627 लोगों की मौत हो गई है।

इसी अवधि में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना से 3,47,443 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, एक दिन पहले कोरोना से 3,06,357 मरीज ठीक हुए थे।

कम हुए एक्टिव केस

भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी हो रही है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 21,05,611 हो गए हैं। गुरुवार को देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,02,472 थी। बता दें कि पाजिटिविटी रेट भी घटकर अब 15.88 फीसद हो गया है।

बूस्टर खुराक के परीक्षण की इजाजत

दूसरी ओर भारत के दवा नियंत्रक (DCGI) ने भारत बायोटेक को उसकी नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक (intranasal booster dose) के परीक्षण की इजाजत दे दी है।

इस इंट्रा नैजल वैक्सीन की खुराक के जरिए देश में जारी कोरोना के खिलाफ जंग से निपटने में मदद मिलेगी। नाक से दी जाने वाली इस कोरोना वैक्सीन का परीक्षण देश में नौ जगह किया जाएगा।

भारत बायोटेक ने स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन का निर्माण कर देश में इस महामारी के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी अब बूस्टर खुराक के लिए नाक से दी जाने वाली वैक्सीन बना रही है।

Back to top button