कोरोना: बीते 24 घंटे में 2,927 नए मामले, आधे से ज्यादा केस दिल्ली NCR से  

corona virus testing

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 2,927 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 2,252 लोग ठीक हुए, जबकि 32 मौतें भी दर्ज की गई हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 16,279 हो गई है। कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 5,23,654 हो गई। इससे पहले मंगलवार को भारत में 2,483 नए मामले सामने आए थे। 12 मार्च के बाद से भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। 12 मार्च को भारत में 3116 मामले दर्ज किए गए थे।

पूरे भारत में पाए गए मामलों में आधे से ज्यादा अकेले दिल्ली एनसीआर में है। दिल्ली में 1200 से ज्यादा मामले पाए गए हैं तो गुरुग्राम में भी ये आंकड़ा 400 के पार है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 643 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,25,563 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Back to top button