कोरोना: नए मामलों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, सक्रिय मरीज 20 हजार के करीब

corona b 1.1.529

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,205 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक हैं।

इस दौरान 31 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई। हालांकि, 2802 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19,509 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,23,920 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि मंगलवार को 2,568 केस मिले थे और 20 लोगों की मौत हुई थी। सबसे बड़ी चिंता ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1414 मामले सामने आए हैं जो कि पिछले दिनों की तुलना में 31 फीसदी अधिक है। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई। दिल्ली में मंगलवार को 1076 मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 182 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। नोएडा में तीन माह बाद मंगलवार को सर्वाधिक 170 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 130 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

हरियाणा में आज से मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

हरियाणा में 18 से 59 वर्ष के 1.2 करोड़ नागरिकों को कोविड रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज मुफ्त लगाने का अभियान आज से शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 अप्रैल को बूस्टर डोज मुफ्त लगाने की घोषणा की थी।

Back to top button