कोरोना: पिछले 24 घंटे में 8,603 नए मामले, रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में कोरोना के नए व अब तक के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने से लोगों में दहशत है। इन सबके बीच भारत में फिलहाल बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले दस हजार से नीचे ही बने हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 8,603 नए मामले दर्ज किए। इसके साथ ही मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 46 लाख 24 हजार 360 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर एक लाख से भी कम हो गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 415 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,70,530 हो गई है। इसके अलावा रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत दर्ज की गई है।
दैनिक सकारात्मकता दर 0.69 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 61 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.81 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 20 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत हो गई।
बीते दिन 8,190 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस की 126.53 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
