धीमी हो रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 259 दिनों में सबसे कम नए मामले

corona virus

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,423 नए मामले सामने आए हैं।

यह 259 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। बता दें कि इससे पहले रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या अप्रैल में दस हजार के करीब थी। इससे पहले सोमवार को 12 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए थे।

जो 248 दिनों में सबसे कम था। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। इसके साथ ही 15,021 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इसी अवधि में 443 मरीजों की जान भी गई है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 3,42,96,237 हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस 1,53,776 हैं, जो कि 250 दिनों की तुलना में सबसे कम है।

रिकवरी की बात करें तो 3,36,83,581 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है। इस संक्रमण ने अभी तक 4,58,880 मरीजों की जान ले ली है।

भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 58 हजार 880 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में अभी तक 1 अरब 06 करोड़ 85 लाख 71 हजार 879 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

Back to top button