कोरोना: तेजी से घट रहे हैं नए मामले, 50 हजार से कम हुए एक्टिव केस

corona omicron variant

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के नए मामले 4 हजार से नीचे आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान कोरोना से 108 लोगों की मौत हुई है जबकि कल सोमवार को कोरोना से सिर्फ 65 लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना से अब तक 5,15,210 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कुल 4,24,06,150 लोग ठीक हो चुके हैं।

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,223 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,13,312 हो गई है। राज्य में संक्रमण से 83 लोगों की मौत हो गई।

50 हजार से कम हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं। एक्टिव केस घटकर 50 हजार के नीचे पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 49,948 हैं।

कहां पहुंची टीकाकरण की रफ्तार?

देश में अब तक वैक्सीन की 179 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 96.76 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 80.33 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 1.95 करोड़ से ज्यादा लोगों की प्रीकाशन डोज दी गई है।

Back to top button