कोरोना: धीमी पड़ रही है तीसरी लहर, सक्रिय केस अब सिर्फ 42,219

नई दिल्ली। बीते दो साल से ज्यादा समय से पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब धीमी पड़ती जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 4194 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि सक्रिय केस तेजी से घटकर अब सिर्फ 42,219 रह गए हैं।
इसी अवधि में 255 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,714 हो गई है।
कुल संक्रमितों की तुलना में सक्रिय केस 0.10 फीसदी हैं। वहीं, राष्ट्रीय रिकवरी दर और सुधरकर 98.70 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 2269 की कमी आई है।
दैनिक सकारात्मकता दर 0.55 फीसदी तय की गई। देश में 4,24, 26,328 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। अभी कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के तहत अब तक 179.72 से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।
देश में कोविड मरीजों की संख्या 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी। इसके बाद यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई।
29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को इसने एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। गत वर्ष 4 मई को इसने दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के भयावह स्तर को पार किया था।
