कोरोना: नए मामलों में गिरावट का क्रम जारी, एक्टिव केस 1.5 लाख से नीचे

corona vaccination

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 15 हजार से कम आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पूरे देश से कोरोना संक्रमण के 13,166 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 26,988 लोग रिकवर भी हुए हैं जबकि 302 लोगों की मौत हो गई।

सक्रिय मामले घटकर हुए 1,34,235

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के एक्टिव केस घटकर 1,34,235 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 4,28,94,345 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 4,22,46,884 लोग ठीक भी हुए हैं।

मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,13,226 हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 13,166 नए मामले आए, 26,988 रिकवरी और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कोरोना मामले एक नज़र में

कुल मामले: 4,28,94,345

सक्रिय मामले: 1,34,235

अब तक कुल रिकवरी: 4,22,46,884

अभी तक हुई कुल मौतें: 5,13,226

कुल वैक्सीनेशन: 1,76,86,89,266

176.79 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन

कोविन वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में अब तक 1,76,79,09,639 कोविड की खुराक दी जा चुकी है। 96,47,24,946 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

वहीं, 78,46,18,610 दूसरी डोज लग चुकी है। इसके अलावा अब तक 1,85,66,083 प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।

Back to top button