मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना की बॉलीवुड में वापसी

Bollywood News: कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. धरती पर तो वो सिर्फ मिलती है. लेकिन, कई बार प्यार के बीच में धर्म की दीवार खड़ी हो जाती है और सालों के रिश्ते, मिनटों के खत्म हो जाते हैं. हालांकि, कई ऐसे किस्से भी सुनने को मिल जाते हैं कि धर्म को दरकिनार कर दो प्यार करने वालों ने एक-दूसरे को हमसफर बना लिया. इसके बाद कुछ रिश्ते सालों तक चलते हैं. वहीं, कुछ सालों में खत्म हो जाते हैं.

सिनेमा की दुनिया में भी कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने धर्म को प्यार में रौड़ा नहीं बनने दिया. शर्मिला टैगोर-मंसूल अली खान पटौदी , सुनील दत्त-नरगिस, शाहरुख खान-गौरी खान, आयशा टाकिया-फरहान आजमी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने इंटरफेथ शादी कर लोगों को हैरान किया. इन सबके के साथ बॉलीवुड में एक प्राउड मुस्लिम एक्ट्रेस और एक प्राउड हिंदू एक्टर ने शादी की. शादी करते ही एक्ट्रेस ने सिनेमा से किनारा कर लिया. लेकिन, अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. ये एक्ट्रेस हैं शबाना रजा उर्फ नेहा.

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार ये एक्ट्रेस हैं मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा. शादी के बाद उन्होंने Cinema Industry को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब 15 साल के बाद अपने पति के लिए वापसी कर रही हैं. अगर आप सोच रहे हैं, वो एक्टिंग करने वाली हैं, तो आप गलत हैं

शबाना एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रोड्यूसर बनकर इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म ‘भाभी जी’ को वो प्रोड्यूस करने वाली हैं.

शबाना रजा बाजपेयी ने अपने पति मनोज बाजपेयी और विक्रम खखर (Vikram Khakhar) के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस ऑरेगा स्टूडियो कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. 2010 में अपनी बेटी अवा नायला की परवरिश पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सुर्खियों से दूर रहने के बाद, उन्होंने अब एक निर्माता के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है. 

शबाना रजा ने साल 1998 में फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह फिल्म होगी प्यार की जीत, फिजा, आत्मा और एसिड फैक्ट्री में नजर आई थीं. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 11 फिल्में की हैं. मनोज बाजपेयी और शबाना दोनों पहली बार फिल्म ‘करीब’ के सेट पर मिले थे. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली. मनोज की शबाना से ये दूसरी शादी है.

मनोज बाजपेयी और शबाना रजा की शादी को सालों गुजर चुके हैं. ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले ‘फैमिली मैन’ के लिए ये शादी कितनी कठिन रही. एक बच्ची के पिता बन चुके मनोज बाजपेयी ने शादी को लेकर शौकिंग बयान देते हुए क्यों कहा था ‘शबाना प्राउड मुस्लिम, मैं प्राउड हिंदू’… मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जैसे मैं एक प्राउड हिंदू हूं, ठीक वैसे ही वह एक प्राउड मुस्लिम हैं, लेकिन धर्म से बढ़कर मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे की वैल्यू करते हैं और साझा मूल्यों में बंधे हुए हैं.

इंटरफेथ शादी पर तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन जब मनोज ने शबाना रजा से शादी करने का फैसला लिया तो उनके घर में किसी ने विरोध नहीं जताया. मनोज बाजपेयी सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक सुलझे हुए इंसान हैं. रिश्तों की संवेदना का बखूबी समझने वाले मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी शबाना रजा से धर्म पर चर्चा नहीं करते हैं.

अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट बताते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी शबाना के साथ शादी, धर्म से अधिक उन मूल्यों के बारे में हैं जो हम साझा करते हैं और उनके बारे में हम बात नहीं करते हैं, ये अनकहे हैं. कल अगर हममें से कोई एक अपने मूल्यों को बदल देता है तो हमारी शादी नहीं चलेगी.

मनोज से जब पूछा गया कि अंतर-धार्मिक संबंधों के बारे में कोई बात फैमिली मेंबर्स के बीच हुई तो एक्टर ने कहा कि अगर हुआ होगा तो मुझे बताया नहीं गया. मैं एक ब्राह्मण, सामंती परिवार से आता हूं, उनका परिवार काफी प्रतिष्ठित परिवार है. लेकिन हैरानी की बात है कि मेरे परिवार के किसी सदस्य ने कभी इसका विरोध नहीं किया..कभी नहीं, आज तक नहीं.

यह भी पढ़ें…

‘खुशहाल नहीं था मेरा बचपन’, सामंथा को अपनी इस गलती पर अब होता है पछतावा

बिकिनी टॉप पहन भोजपुरी गाने पर ठुमका, डांस देख बेकाबू हुए फैंस..

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में नया ट्विस्ट…

Back to top button